मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दी नसीहत, कहा…”

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। गाँव चलो, बस्ती चलो’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के कई बीहड़ और सुदूर गांवों में जन चौपाल लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं।इस दरम्यान किसी मंच या कुर्सी की जरूरत नहीं पड़ी वरन मंत्री खुद जमीन और पत्थरों पर बैठीं, और ग्रामीणों की आवाज़ को प्राथमिकता दी। गांव के लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और मंत्री ने हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया।

दूधो गांव में जलसंकट, विभाग पर भड़की मंत्री

दौरे की शुरुआत ग्राम दूधो से हुई, जहां ग्रामीणों ने पेयजल संकट की बड़ी समस्या सामने रखी। जल संसाधन विभाग की लापरवाही पर मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चौपाल में विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ को फटकार लगाई और तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा – “गांव प्यासा है और अधिकारी नदारद, अब ये ढिलाई नहीं चलेगी।”

बिलासपुर पंचायत में राशन कार्ड के बदले रिश्वत का मामला उजागर

ग्राम पंचायत बिलासपुर में राशनकार्ड बनवाने के लिए सेल्समेन द्वारा पैसे लेने की शिकायत मिलते ही मंत्री ने मौके पर ही संबंधित कर्मचारी को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “गरीबों से पैसा लेना बंद करें। यदि शिकायत दोबारा मिली, तो आपका लाइसेंस रद्द होगा और आप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पटवारी पर भी कसा शिकंजा

चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पटवारी नामांतरण और फौती जैसे कार्यों के बदले अवैध रूप से पैसे की मांग करते हैं। मंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए तहसीलदार ओड़गी को तत्काल जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

भकुरा और माढ़र में भी लगी चौपाल, समस्याएं सुन त्वरित समाधान

जन चौपाल का कारवां ग्राम पंचायत भकुरा और माढ़र तक पहुँचा, जहाँ ग्रामीणों ने सड़क, राशन, आवास और पेंशन संबंधी समस्याएं रखीं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय हो।

विभागों को मिले स्पष्ट निर्देश, अधिकारी रहे मौजूद

चौपाल के दौरान जल संसाधन, वन, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों की रही सक्रिय भागीदारी

इस जन संवाद कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जनपद सदस्य गीता सिंह, अनीता पैकरा, भानू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व बलराम सोनी, समाजसेवी सत्या दुबे, सरपंच कंवल प्रसाद, उपसरपंच नारायण दत्त चितावन राजवाड़े छोटे लाल यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गुर्जर ने किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें