हाथोर समाचार ,रायपुर/सुकमा।
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने शुक्रवार को अपने सुकमा प्रवास के दौरान जिले में संचालित कई अहम सामाजिक संस्थाओं का दौरा कर योजनाओं की हकीकत जानी। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, दिव्यांगजनों की संस्था आकार, सखी वन स्टॉप सेंटर और नक्सल पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बच्चों, महिलाओं और पुनर्वासित माओवादियों के हित में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों संग जमीन पर बैठीं मंत्री
गोलागुड़ा और बाजारपारा के आंगनबाड़ी केंद्रों में मंत्री राजवाड़े बच्चों के बीच फर्श पर बैठीं और उनसे पढ़ाई-पोषण की जानकारी ली। बच्चों ने कविता, पहाड़े और एबीसीडी सुनाकर मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को फल व चॉकलेट भी वितरित किए और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
आकार’ संस्था में दिव्यांग बच्चों से संवाद
कुम्हाररास की ‘आकार’ संस्था में उन्होंने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति देखी और संवेदी कक्ष का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि कृत्रिम अंग की जरूरत वाले बच्चों को जल्द सहायता दी जाए।
पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों से बात, दिए प्रमाण पत्र
सुकमा के नक्सल पुनर्वास केंद्र में मंत्री ने पूर्व माओवादियों से संवाद किया और उन्हें मेशन ट्रेड का प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं को मुख्यधारा में लौटकर सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
‘सखी सेंटर’ में महिला सुरक्षा सेवाओं की समीक्षा
‘वन स्टॉप सेंटर’ के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संवेदनशील मामलों में सतर्कता और पारदर्शिता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कानूनी, चिकित्सा और परामर्श सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।
कुपोषण पर कड़ा रुख, योजनाओं को ज़मीन तक पहुँचाने के निर्देश
मंत्री राजवाड़े ने विभागीय समीक्षा बैठक में साफ कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा और पोषण से वंचित न रहे। उन्होंने पर्यवेक्षकों को फील्ड में सक्रिय रहने और जनजागरूकता बढ़ाने की हिदायत दी।
इस दौरान सुकमा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी, विभागीय संचालक श्री पी.एल. एल्मा, अपर कलेक्टर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री के दौरे को लेकर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।