सड़क पर उतरेंगे विधायक , कराएंगे यातायात नियमों का पालन , लेकिन मुफ्त हेलमेट पाने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्त!

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर। सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के विधायक भुलन सिंह मरावी ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने जनता से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है और साथ ही घोषणा की है कि आने वाले दिनों में वह स्वयं सड़क पर उतरकर जरूरतमंद वाहन चालकों को हेलमेट वितरण करेंगे।

यह पहल छत्तीसगढ़ में किसी विधायक द्वारा की गई अपनी तरह की पहली मुहिम मानी जा रही है। विधायक भुलन सिंह मरावी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चालक एवं यात्री सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

यातायात सुरक्षा को जन आंदोलन बनाने की योजना


विधायक ने इस अभियान को यातायात सुरक्षा अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सिर्फ जागरूकता ही नहीं, बल्कि लोगों को सुरक्षा उपकरणों से भी लैस करना जरूरी है। इसी उद्देश्य से वे सड़क पर उतरकर उन बाइक सवारों को हेलमेट वितरित करेंगे जिनके वाहन के कागजात सही होंगे।

इस पहल को अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। यदि यह अभियान सफल रहा, तो यह सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें