मोबाइल की लत: सीतापुर थाना क्षेत्र में बेटे को डांटना परिजनों को महंगा पड़ा

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मोबाइल की लत के चलते एक नाबालिग ने अपनी जान दे दी. मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेशपुर गांव का है. यहां 9वीं कक्षा के छात्र को परिजनों ने अधिक मोबाइल इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई, तो नाराज बेटे ने जंगल जाकर फांसी लगा ली।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, नाबालिक छात्र की पहचान विक्रम सिंह, पिता संग्राम सिंह, निवासी-कसाईडीह के रूप में हुई है।

नाबालिग छात्र को अधिकतम समय मोबाइल चलाते देखने पर परिजनों ने उसे डांटा और पढ़ाई करने के लिए कहा. लेकिन बेटे को डांटना परिजनों को महंगा पड़ा, नाराज नाबालिक छात्र ने आवेश में आकर महेशपुर के जंगल में पेड़ की टहनी में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें