बिट्टू सिहं राजपूत,सूरजपुर।एसईसीएल (SECL) भटगांव क्षेत्र में अन्यान्य श्रमिक संगठनों से जुड़े दो दर्जन कर्मचारियों ने भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ (BMS) की नीतियों से प्रभावित होकर संगठन का दामन थाम लिया है। यह शामिल कर्मचारी पूर्व में एचएमएस और अन्य संगठनों से जुड़े हुए थे।

बीएमएस में हुए इस सामूहिक शामिल होने का आयोजन एक विशेष बैठक के दौरान किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री श्री सुजीत सिंह, कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्य श्री संजय सिंह, बीएमएस के उप महामंत्री श्री दिलीप मंडल, उपाध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, श्री कमल कुमार सक्सेना, श्री सुरजन प्रजापति, श्री राजेन्द्र सिंह, जिला मंत्री सूरजपुर श्री सालिक राम, श्री आशीष श्रीवास्तव, श्री जगन्नाथ शर्मा एवं श्री प्रताप सिंह मरावी विशेष रूप से मौजूद थे।
नए सदस्यों ने बीएमएस की राष्ट्रवादी विचारधारा, श्रमिक हितों के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना की। संगठन में शामिल हुए कर्मचारियों ने भरोसा जताया कि बीएमएस के माध्यम से वे अपने अधिकारों की रक्षा और श्रमिक कल्याण के लिए और अधिक प्रभावी रूप से कार्य कर सकेंगे।
इस मौके पर “भारत माता की जय” के नारों के साथ पूरे कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक समापन हुआ। बीएमएस नेतृत्व ने सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की।