MP Board 12th Result: बेटियों ने मारी बाजी ,सरकारी स्कूल की बेटी ने किया टॉप

MP Board 12th Result: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिया है. CM डॉ मोहन यादव ने रिजल्ट जारी किया है. सतना की बेटी प्रियल द्विवेदी ने परीक्षा में टॉप किया है. प्रियल ने PCM स्ट्रीम में 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और योजना बनाकर लगातार मेहनत से पढ़ाई करने को दिया है. प्रियल ने सरकारी स्कूल में बढ़ाई करके प्रदेश में टॉप किया है.

हार्ड वर्क और डेडिकेशन है जरूरी’

12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रियल द्विवेदी ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक सॉलिड प्लानिंग बहुत जरूरी है. इसके बाद आपको प्लानिंग के तहत डेडिकेशन के साथ लगातार मेहनत करने पड़ती है. इसके लिए आपको खुद पर पूरा विश्वास होना चाहिए.

सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं प्रियल द्विवेदी

प्रियल ने कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन से पढ़ाई की है. सरकारी स्कूल में पढ़ने के बावजूद उन्होंने प्रदेश में टॉप किया है. उन्होंने बताया कि अगर आप मेहनत करते हैं तो जगह, समय मायने नहीं रखता है. सही दिशा में डेडिकेशन के साथ किया गया काम आपको सफलता जरूर दिलाता है. प्रियल द्विवेदी ने बताया कि सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. उन्होंने स्टूडेंट्स को संदेश दिया है कि अगर आप मन लगाकर पढ़ाई करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

बेटियों ने किया कमाल


12वीं के बोर्ड रिजल्ट में पूरे मध्य प्रदेश में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल को 12वीं के रिजल्ट में 500 में से 492 अंक आएं हैं. प्रियल ने साइंस मैथ्स में टॉप किया है. वहीं, सेकंड टॉपर हर्ष पांडे और सरफराज पटेल हुए है. इन्हें 500 में से 490 मार्क्स आए हैं. एमपी बोर्ड में 12वीं की थर्ड टॉपर मन्दाकिनी पांडे हुई हैं. मन्दाकिनी को 500 में से 489 मार्क्स आए हैं.

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट में बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. MP इंटर रिजल्ट 76.22% रहा. इसी के साथ नरसिंहपुर बना टॉपर जिला कक्षा 12वीं में 76.22 प्रतिशत रहा.

12वीं बोर्ड कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट


ह्यूमैनिटीज (आर्ट), अंकुर यादव
विज्ञान-गणित, प्रियल द्विवेदी
कॉमर्स, रिमझिम करोठिया
कृषि, हरि ओम साहू
बायोलॉजी, गार्गी अग्रवाल

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें