हाथोर समाचार ,सूरजपुर। जिला मुख्यालय को कैलाशपुर और राजापुर से जोड़ने वाला बेलसोता नाला पुल अपनी जीर्ण-शीर्ण स्थिति के कारण ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बन चुका था। 22 साल पुराना यह पुल, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बना था, बारिश और समय के साथ जर्जर हो गया। गहरी दरारें, पायों में क्रैक और नींव धंसने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी, खासकर स्कूली बच्चों और मरीजों के लिए। लेकिन, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और युवा भाजपा नेता अंकित दुबे की त्वरित पहल से वैकल्पिक व्यवस्थाओं ने ग्रामीणों की मुश्किलें कम कर दी हैं। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सांसद चिंतामणि महाराज ने वीडियो कॉल के जरिए सीधे संवाद किया और तत्काल राहत के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गांव में अस्थाई स्कूल शुरू करने, बासेनपारा रोड पर डब्ल्यू बीएम तकनीक से मुरम डालने और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में विश्वास जगा।इस दरम्यान भाजपा युवा नेता अंकित दुबे ने ग्रामीणों की समस्याओं को सांसद तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके समन्वय और दिन-रात के प्रयासों ने इस पहल को गति दी। ग्रामीणों ने उनकी सक्रियता की जमकर सराहना की।वीडियो कॉल में सरपंच अमर सिंह, उप सरपंच नेतलाल राजवाड़े,रामशरण यादव, संतोष राजवाड़े, दिलेश्वर प्रजापति, मोहरलाल, प्रकाश प्रजापति, पुस्पाल राजवाड़े, डीकेस प्रजापति, महेश राजवाड़े, दुधनाथ राजवाड़े सहित अन्य ग्रामीणों की सक्रिय मौजूदगी रही।कई ग्रामीणों ने पुल की जर्जर हालत और बच्चों की पढ़ाई पर असर को उठाया। सांसद के निर्देशों से अस्थाई राहत मिली, लेकिन ग्रामीणों ने पुल के पुनर्निर्माण या सुदृढ़ीकरण की मांग भी की। सरपंच अमर सिंह ने कहा, सांसद जी और अंकित दुबे के प्रयासों से हमें राहत मिली है, लेकिन स्थायी समाधान जरूरी है।
