Gwalior School Closed: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शीत लहर और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। इस बीच जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों का सोमवार यानि 6 जनवरी को अवकाश की घोषणा कर दी गई हैं । वहीं, 7 से 31 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने जारी किया आदेश
बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी अजट कटियार को निर्देश दिया। जिसके बाद स्कूल के टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया गया।
पहले से ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा
जारी आदेश के अनुसार, जिले में शीत लहर और घना कोहरा के कारण छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं का सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।शहर में 5 जनवरी तक स्कूलों का पहले से विंटर वेकेशन चल रहा था। नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स की क्लास नहीं लग रही थीं। अब 6 जनवरी को अवकाश रहेगा।
6 जनवरी के बाद हवा बढ़ाएगी ठिठुरन
ग्वालियर में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर तक रही।
दक्षिण, दक्षिण-पूर्वी हवा के चलते रात के तापमान में गिरावट रही। दिनभर सर्द हवाएं चली।
इस कारण दिन के पारा में शुक्रवार की तुलना में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।
सोमवार को उत्तरी हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
शनिवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा।