Mukesh Murder Case: बीजापुर SP को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े पत्रकार, NH किया जाम, बोले- आज ही आरोपियों पर हो कार्रवाई

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में आज बीजापुर जिला बंद है. इस घटना से आक्रोशित पत्रकार सड़क पर उतर आए हैं. बीजापुर में चक्काजाम कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और एसपी को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं.


बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश की हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है. घटना के विरोध में आज शनिवार को बीजापुर जिला मुख्यालय को बंद किया गया है. संभागभर से जुटे पत्रकार नेशनल हाइवे पर बैठकर सुबह से चक्काजाम कर रहे हैं.इस बात को लेकर अड़े हैं कि आज ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, इतना ही नहीं पत्रकार बीजापुर के एसपी को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं. मुकेश की हत्या की खबर के बाद से ही बीजापुर में देर शाम से पत्रकारों का जमावाड़ा शुरू हो गया था.


सुरेश चंद्राकर की बीजापुर और बस्तर संभाग में स्थित सभी संपत्तियों को जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित किया जाए. हत्याकांड में शामिल सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में तैनात जवानों को तत्काल हटाया जाए.सुरेश चंद्राकर को दिए गए सभी टेंडर रद्द किए जाएं. उनके बैंक खाते और पासपोर्ट सील किए जाएं.

घटना स्थल चट्टान पारा के अवैध बाड़े को नष्ट किया जाए.गंगालूर रोड स्थित उनके प्लांट को सील किया जाए और गाड़ियों को राजसात किया जाए.

युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए और बीजापुर एसपी को सस्पेंड किया जाए.मांगे पूरी नहीं होती है तो पांच जनवरी से पत्रकार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.

पीएम के बाद होगा अंतिम संस्कार
बीजापुर के जिला अस्पताल में फिलहाल मुकेश चंद्राकर का पोस्टमार्टम चल रहा है.बताया जा रहा है कि इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. सुरेश और रितेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश के रिश्तेदार हैं. इन पर मर्डर कर सेप्टिक टैंक में शव को फेंकने का आरोप है.अब तक पुलिस ने आरोपियों को नहीं पकड़ा है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें