राजधानी में दरवाजा खोलते ही कर दिया मर्डर

रायपुर। उरला के सरोरा में सोमवार आधी रात बाद कटार से हमला कर हत्या हो गई। उरला पुलिस के मुताबिक बीरगांव स्थित पेप्सी कंपनी के पास रहने वाला डोमन बंछोर (35) 9 जून की रात 3.30 बजे सरोरा निवासी हीरेंद्र साहू के घर गया। डोमन दीवार कूदकर भीतर गया और दरवाजा खोलने खटखटाने लगा।

खटखटाहट सुनकर हीरेंद्र उठा और हाथ में नारियल छीनने का कटार लेकर दरवाजा खोला और गेट पर खड़े डोमन पर वार कर दिया। इससे घायल डोमन को तुरंत इलाज के लिए एम्स लेकर जाने पर उसकी मौत हो गई। उरला पुलिस ने हीरेंद्र को धारा 103 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें