13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का किया जायेगा आयोजन

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में आगामी 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती विनीता वार्नर की अध्यक्षता में बीते दो दिनों में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तैयारी के क्रम में 04 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विद्युत विभाग, नगर पालिका, दूरसंचार विभाग और समस्त बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसके उपरांत 05 अगस्त 2025 को जिला न्यायालय के अधिवक्ता बार कक्ष में बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं सहित समस्त अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठकों में विशेष रूप से 13 सितम्बर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखे जाने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में अधिवक्ताओं के सहयोग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित अभियान ’’मेडिएशन फॉर द नेशन’’ पर भी विशेष चर्चा हुई। यह नेशनल लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित होंगी। आपसी विवाद के मामले, व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित प्रकरण एवं राजस्व प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे जाऐंगे। पक्षकारों की सुविधा के लिए प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यमों से मामलों में सुलह की सुविधा प्रदान की जावेगी। बैठकों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर, के साथ प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मानवेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल, व्यवहार न्यायाधीश कु. रूपल अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बलराम शर्मा एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के दिशा-निर्देशन में आगामी 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीमती विनीता वार्नर की अध्यक्षता में बीते दो दिनों में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। तैयारी के क्रम में 04 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में विद्युत विभाग, नगर पालिका, दूरसंचार विभाग और समस्त बैंक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसके उपरांत 05 अगस्त 2025 को जिला न्यायालय के अधिवक्ता बार कक्ष में बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं सहित समस्त अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठकों में विशेष रूप से 13 सितम्बर 2025 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखे जाने एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण में अधिवक्ताओं के सहयोग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित अभियान ’’मेडिएशन फॉर द नेशन’’ पर भी विशेष चर्चा हुई। यह नेशनल लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित होंगी। आपसी विवाद के मामले, व्यवहारवाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित प्रकरण एवं राजस्व प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण रखे जाऐंगे। पक्षकारों की सुविधा के लिए प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोनों मुख्य माध्यमों से मामलों में सुलह की सुविधा प्रदान की जावेगी। बैठकों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विनीता वार्नर, के साथ प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री मानवेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद प्रकाश वारियाल, व्यवहार न्यायाधीश कु. रूपल अग्रवाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बलराम शर्मा एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें