Ambikapur News:भतीजी ने चाची के साथ की दारू मुर्गा की पार्टी…फिर कर दी हत्या

बिट्टू सिहं राजपूत@सरगुजा।सरगुजा जिले धौरपुर के चटकपुर में बीती रात चाची भतीजी एवं भतीजा ने मीलकर मुर्गा दारू की पार्टी रखी थी. पार्टी खाने के बाद चाची भतीजी में विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की भतीजी ने जल रही लकड़ी से चाची के सिर पर प्रहार कर बेहोस कर दी,इसके बाद उसके कपडे में आग लगा कर फरार हो गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरगुजा

दरसअल बुधवार की शाम चाची भीनसरी उम्र 50 वर्षीय को भतीजी प्रभा विश्वकर्मा भतीजा अमृत उर्फ़ चंठू पिता सोनू विस्वकर्मा ने चंठू क़े घर में मुर्गा दारू की पार्टी रखा गया था। वही प्रभा ने अन्य अपने लड़के दोस्त को भी पिने बुलाया था। इसी दौरान मृतिका ने अपनी भतीजी को मना किया की लडको को क्यों बुलाती हो और घूमती रहती हो। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया। जिस पर प्रभा ने जल रही लकड़ी उठा कर सिर पर मार दी। जिससे वह बेहोस हो गई। उसी हालत में प्रभा ने उसके पहनें हुए कपडे में आग लगा दी और वह जल कर मर गई। यह सब घटना भतीजा चंठू देख रहा था। मौत होने क़े बाद वह फरार हो गई है। चंठू के घर में लाश होने क़े कारण चंठू लाश को खींच कर सामने वाले पडोसी झनक राम के दरवाजे पर छोड़ आया। मामले में खुलासा तब हुआ जब मोहल्ले के लोग उठे तो लाश देख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस फरार अरोपिया की तलाश में जुट हुई हैं।

वहीं एडिशनल एसपी अमलोक सिंह ढिल्लो ने बताया की मामले पुलिस कार्रवाई कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें