छत्तीसगढ़ के इस जिले में अब किसानों को सिंचाई के लिए मिलने लगा पानी

रायपुर। बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के जल का प्रवाह 2 क्यूमेक से बढ़कर 11 क्यूमेक तक पहुँच गया है। अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगा है।बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के जल का प्रवाह 2 क्यूमेक से बढ़कर 11 क्यूमेक तक पहुँच गया है। अब किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलने लगा है।इंद्रावती नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है।

इसका नाम निकटतम इंद्रावती नदी के कारण पडा है। यह दुर्लभ जंगली भैंस की आखिरी आबादी में से एक है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के बेहतरीन और सबसे प्रसिद्ध वन्यजीव उद्यान हैं।यह छत्तीसगढ़ में उदांति-सीतानदी के साथ दो परियोजना बाघ स्थलों में से एक है, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित है।

पार्क इंद्रावती नदी से अपना नाम प्राप्त करता है, जो पूर्व से पश्चिम तक बहता है और भारतीय राज्य महाराष्ट्र के साथ आरक्षित की उत्तरी सीमा बनाता है। लगभग 2799.08 किमी 2 के कुल क्षेत्रफल के साथ, 1981 में इंद्रावती ने राष्ट्रीय उद्यान की स्थिति और 1983 में भारत के प्रसिद्ध प्रोजेक्ट टाइगर के तहत बाघ रिजर्व को भारत के सबसे प्रसिद्ध बाघ भंडार में से एक बनने के लिए प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें