बारिश में भी अब नहीं रुकेगा स्कूल जाना : छोटे पांव मजबूत कदम संस्था ने जजावल और गोरगी के 371 बच्चों को बांटे छाते

हाथोर समाचार ,प्रतापपुर।छोटे पांव मजबूत कदम ने विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत जजावल और गोरगी के आठ स्कूलों में 371 छात्रों का वितरण किया।सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को इन छातों का वितरण गोयल टीएमटी,अग्रवाल इंटरप्राइजेज,चन्दोरा पुलिस तथा शिक्षा विभाग के बीईओ व एबीओ के सहयोग से हुआ।

गौरतलब है कि जजावल और गोरगी प्रतापपुर ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव माने जाते हैं और बहुत से परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं।यहां के बच्चों का स्कूल बारिश में छातों के अभाव में न छूटे इसलिए छोटे पांव मजबूत कदम ने इन पंचायतों के आठ स्कूलों में छाते वितरित किए।छाते वितरण के दौरान एएसआई सुनील भारती ने कहा कि संस्था की सोच और काम सराहनीय है,बच्चों को अब इन छातों का फायदा उठा नियमित स्कूल आना है और अपना भविष्य बनाना है।सहायक खंड शिक्षा अधिकारी साइमन तिर्की ने कहा कि संस्था दूर के गांवों तक भी पहुंच रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ दिया जा सके। छाता वितरण की सोच अनोखी है और इसका फायदा बच्चों को मिल रहा है।बीपीओ राकेश मिश्रा ने कहा कि पढ़ना बहुत जरूरी है क्योंकि पढ़ाई के बाद ही भविष्य बनता है।संस्था आप बच्चों को छाते दे रही है,ये नियमित स्कूल आने में आपकी सहयोगी बनेंगे।अब बारिश में भी आपके कदम रुकने नहीं चाहिए।पत्रकार दीपक चंद मित्तल ने बच्चों से कहा कि छाते इसलिए दिए जा रहे हैं कि बारिश में भी आप स्कूल से वंचित न हों,आपको इनका पूरा फायदा उठाना है।दूसरी तरफ पहली बार इस तरह का सहयोग मिलने के बाद बच्चों के चेहरों में खुशी थी और नियमित स्कूल आने का संकल्प भी लिया।इस दौरान संस्था के संयोजक राकेश मित्तल,चन्दोरा के आरक्षक रविन्द्र जायसवाल,शिक्षकों में शिवकुमार सिंह,राजकुमार साय,प्रकाश किस्पोट्टा,उमा लकड़ा, रानूमति सोनवानी,धर्मराज राम,हेतराम निराला, सिंधुषाय पैंकरा,शांतिका देवांगन, आरती धोबा,वैदेही नाम, सबासो,महेश गुप्ता,श्याम पैंकरा,जनशिक्षक कमलेश भागवत,संकुल प्राचार्य अजय पैंकरा,राकेश शाह,ललितराम सोनवानी,शिवनाथ राम आयाम,सुरेश ओगरे,प्रकाश कंवर,अनुज एक्का सहित अन्य उपस्थित थे।

पहली संस्था,जिसने यहां के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बारे में सोचा….

छाता वितरण के दौरान स्थानीय जनपद सदस्य चंद्रदेव सिंह ने कहा कि जजावल और गोरगी में बहुत से परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।इनके बच्चों के सामने भी अभाव रहता है और पढ़ाई से संबंधित जरूरी चीजें नहीं खरीद पाते हैं।छोटे पांव मजबूत कदम ऐसी पहली संस्था है जिसने इन दूरस्थ गांवों के बच्चों के बारे में सोचा और आज बारिश से बचने छाते दिए।इस काम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है, मैं बच्चों और गांवों के तरफ से संस्था के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें