रायपुर वासियों कृपया ध्यान दें :अब 10 मिनट में घर बैठे मंगाए किराना,फल सब्जी और दवाईयां…ब्लिंकिट ने शुरू की होम डिलवरी सुविधा

हाथोर समाचार,रायपुर। ब्लिंकिट ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी सेवाएं शुरू कर दिया है ।यह ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफार्म शहर वासियों को 10 मिनट में किराना ,फल, सब्जियां,स्नैक्स, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने का वादा करता है।


हाल ही में आदर्श नगर में पहली डिलीवरी स्टोर खोला गया ,जो देवेन्द्र नगर ,शंकर नगर, VIP कॉलोनी ,अवंती विहार ,भावना नगर और आसपास के क्षेत्र में सीमाएं देगा । इसके अलावा सिविल लाइन समेत अन्य क्षेत्रों को लेकर जल्दी एक और स्टोर खोलने की तैयारी है।

ब्लिंकिट ने रायपुर में अपने गोदाम रणनीतिक स्थान पर स्थापित किए हैं ,ताकि डिलीवरी का समय कम से काम किया जा सके ।कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि संचालन के लिए स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

कोरोना महामारी के बाद डिलीवरी सेवाओं की मांग तेजी से बड़ी है । ब्लिंकिट का मानना है कि यह सेवा महामारी के दौरान और अधिक उपयोगी साबित होगी। क्योंकि लोग घर से बाहर निकलने बिना अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकते हैं।

कंपनी ने रायपुर में सफल शुरुआत के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में विस्तार करने की योजना बनाई है ।ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर नए ऑफर्स और योजनाएं पेश की जाएगी।


रायपुर वासियों ने ब्लिंकिट की इस पहल का स्वागत किया है ।उनका मानना है कि यह सेवा खरीदारी को सरल और सुविधाजनक बनाएगी खासकर व्यस्त दिनचर्या वाले लोगों और बुजुर्गों के लिए ब्लिंकिट की पहला रायपुर में ऑनलाइन शॉपिंग के अनुभव को बेहतर बनाने और डिलीवरी सेवाओं में नई क्रांति लाने का संकेत देती है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें