राजधानी में अब नहीं उजड़ा जाएगा अब ये गांव अधिकारी को दिए गए निर्देश: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। नकटी गांव से किसी भी ग्रामीण को नहीं हटाया जाएगा, किसी का मकान नहीं तोड़ा जाएगा, किसी को भी नहीं उजड़ा जाएगा अधिकारी को दिए गए निर्देश बृजमोहन अग्रवाल। विगत 15 दिनों से नकटी गांव के ग्रामवासी तहसीलदार की नोटिस से परेशान थे। कर्जा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकानों का निर्माण भी कराया और अधिकांश ग्रामीण पुश्तैनी निवासरत है और 40 से 50 साल पूर्व से तीन पीढ़ियों से भी ज्यादा रहने वाले लोगों ने कर्जा लेकर अपने जमा-पूंजी लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकतृ योजनाओं का लाभ भी लिया और मकानों का निर्माण किया।

नए विधायक और नए अधिकारीयों के आवास हेतु गलत तरीके से योजना में शामिल अधिकारियों ने नकटी गांव को अधिकरण कर गरीबों का घर उजाड़कर विधायकों और अधिकारियों को मुफ्त में देने की योजना थी। रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल के संज्ञान में ये बात आते ही गांव के सभी लोगों से बात चीत की और लोगों की वास्तविक समस्या को जाना।

नकटी गांव के सभी ग्रामवासी आज रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास मौलश्री विहार में भेट मुलाकात कर अपनी समस्याओं और अपनेतहसीलदार के मकान तोड़ने के नोटिस को अवगत कराया।

लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तत्काल ग्रामीणों से बातचीत के बाद उपरोक्त मुद्दे पर गंभीरता से अधिकारियों से चर्चाकर निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर नकटी गांव को उजाड़ा नहीं जायेगा और किसी भी ग्रामीण का घर तोडा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें