समरसिब्बल पंप चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

दैनिक हाथोर समाचार, भैयाथान। झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम दनौली खुर्द स्थित एक फार्म हाउस से समरसिब्बल पंप चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में चोरी गया समरसिब्बल पंप, पेचकस और स्प्रे मशीन का चार्जर भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी विष्णु कुमार गुप्ता, उम्र 55 वर्ष, निवासी दर्रीपारा भैयाथान ने झिलमिली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके फार्म हाउस के कुएं में लगाया गया समरसिब्बल पंप, पास में रखे औजार एवं स्प्रे मशीन का चार्जर अज्ञात चोर द्वारा 2 अगस्त की शाम 6 बजे से 3 अगस्त की सुबह 9 बजे के बीच चोरी कर लिया गया। चोरी की कुल अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना झिलमिली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 127/2025, धारा 351(4), 305 बी एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डालाबहरा निवासी पन्ने लाल पिता सिधन (उम्र 20 वर्ष) के पास संदेहास्पद स्थिति में समरसिब्बल पंप है। आरोपी को तलब कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से समरसिब्बल पंप, पेचकस एवं स्प्रे मशीन का चार्जर बरामद कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें