मकर संक्रांति पर भटगांव में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले के कोयलांचल क्षेत्र में स्थित एसईसीएल भटगांव विद्युत उपकेंद्र में “एक पेड़ मां के नाम” विषय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवपदस्थ महाप्रबंधक दिलीप बोबडे ने पौधारोपण कर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपक्षेत्रीय प्रबंधक बी.आर. विश्नोई ने की।

अपने उद्बोधन में महाप्रबंधक दिलीप बोबडे ने कहा, की “आज जो कार्यक्रम हुआ, वो कल होना था।   का यह कार्यक्रम समय पर होना चाहिए था। इस दौरान कबीरदास जी का दोहा का उदाहरण देते हुए कहा ‘काल करे सो आज कर, आज करे सो अब’ हमें प्रेरणा देता है कि किसी भी काम को कल पर न टालें। पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल भी जरूरी है। यह पौधा भविष्य में हमें फल और छाया प्रदान करेगा।”

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की वृक्षारोपण योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें इन पहलों का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने अभय देव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। महाप्रबंधक ने कहा, “मैंने जो पौधा लगाया है, उस पर मेरा नाम का बोर्ड लगाया जाए, ताकि मैं इसके विकास को देख सकूं।”

कार्यक्रम के आयोजक अभय देव ने बताया कि भटगांव विद्युत उपकेंद्र के कायाकल्प के बाद कुछ खाली जमीन का सदुपयोग वृक्षारोपण के लिए किया गया। उन्होंने अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर इस पहल की शुरुआत की। अभय देव ने कहा, “एसईसीएल की खाली भूमि पर भविष्य में और वृक्षारोपण किया जाएगा। महाप्रबंधक जी ने इस पहल का समर्थन करते हुए तत्काल इसे लागू करने की बात कही।”

इस कार्यक्रम में शोभित विनायक ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में गिरीश कुमार राय (उपक्षेत्रीय प्रबंधक, जगरनाथपुर), मनोज अग्रवाल (प्रबंधक पर्यावरण), अजय कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक, विद्युत एवं यांत्रिकी), अरुण कुमार (क्षेत्रीय प्रबंधक), एच. सानू (कार्मिक प्रबंधक), अखिलेश कुमार (प्रबंधक, भटगांव), और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुटता दिखाई और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें