एक महिला के दो पति! पहनती है दोनों के नाम पहनती है मंगलसूत्र, सुहाग को यूं करती है मैनेज

उत्तर प्रदेश/देवरिया। दो पत्नियों की रखने की किस्सा तो आप अक्सर सुनते या देखते हैं ,लेकिन आज हम बता रहे हैं दो पति रखने की कहानी ।इस खबर को पढ़ने के बाद आपको कुछ समय के लिए यकीन नहीं होगा लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक और अपने दो पति के साथ यह बता रही हैं की दोनों पति के साथ कैसे मैनेज करती है ,साथ में दोनों पति भी दिख रहे हैं।

भारत में शादी-ब्याह को जिंदगी का काफी महत्वपूर्ण पल माना जाता है. हिंदू धर्म में शादी सात जन्मों का बंधन माना जाता है. हिंदू धर्म के कानून के मुताबिक़, हर इंसान एक ही शादी कर सकता है. लेकिन देवरिया में रहने वाली एक महिला ने इन नियमों को दरकिनार करते  हुए एक साथ दो शादियां कर ली. इतना ही नहीं, महिला एक ही घर में, एक साथ दोनों पतियों के साथ रहती है. महिला का वीडियो जब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया.

पहनती है दो मंगलसूत्र
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक़, महिला देवरिया की रहने वाली हैं. मांग में सिंदूर भरी इस महिला के अगल-बगल दो शख्स नजर आए. महिला का कहना है कि ये दोनों ही उसके पति हैं. वो एक ही घर में दोनों के साथ रहती है. महिला के गले में दो मंगलसूत्र हैं. उसने बताया कि हर पति के नाम का अलग मंगलसूत्र वो गले में पहनती है.

बताया कैसे करती है मैनेज?
वीडियो में जब महिला से पूछा गया कि वो एक साथ दो पतियों को कैसे टाइम देती है? तो महिला ने बड़े आराम से जवाब दिया कि वो मैनेज कर लेती है. हालांकि, वीडियो शेयर होने के बाद कई लोगों ने इसपर कमेंट करते हुए महिला को काफी खरी-खोटी सुनाई. कई ने उसे फीमेल अरमान मलिक बताया. बता दें कि महिला की बातों में कितनी सच्चाई है, इसका पता नहीं चल पाया है. कई लोगों का मानना है कि मात्र वायरल होने के लिए तीनों ये ढोंग रच रहे हैं. असल में महिला की दो शादियां नहीं हुई है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें