मोहर्रम को लेकर बसदेई चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, चौकी प्रभारी ने शांतिपूर्ण आयोजन की अपील की

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिले के समस्त थाना-चौकियों में मोहर्रम पर्व के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में आज चौकी बसदेई परिसर में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द्र, भाईचारे और शांति के साथ मनाया जाए। सभी वर्गों से आग्रह किया गया कि एक-दूसरे के धर्म व परंपराओं का सम्मान करें, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे।

चौकी प्रभारी ने बैठक में आने वाले पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी की जानकारी भी दी और बताया कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से फैलने वाली अफवाहों से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

बैठक में चौकी स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे और स्थानीय लोगों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें