छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता 2025 में बलरामपुर जिले के खिलाड़ियों का जलवा

नंदकुमार कुशवाहा ,बलरामपुर । 22 से 24 अगस्त तक दुर्ग में आयोजित चौथी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में बलरामपुर जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य के 20 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें बलरामपुर जिले से 40 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें 18 पुरुष और 22 महिला खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 स्वर्ण, 7 रजत और 13 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वहीं 12 खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत बलरामपुर की टीम ने ऑल ओवर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया।

पदक विजेताओं में स्वर्ण पदक पाने वालों में प्रमुख कोच विकास दोहरे सहित सुगंती, पूनम धुर्वे, नंदनी, सूर्यदेव सिंह, दीपक कुमार, अमन गुप्ता और दिलीप गुप्ता शामिल रहे। रजत विजेताओं में अमृता पैकरा, उर्मिला पैकरा, सुनीता कौशिक, रंजन राम, प्रदीप कुमार, प्रदीप यादव और राहुल का नाम शामिल है। जबकि शांति, मिलो नगेशिया, मीना दास, अभिमा कुजुर, सरोज मरावी, अंजलि, मनिता, सुगनी सिंह, रविशंकर तिर्की, सुभनाथ पैकरा, लल्लू कुमार, जमुना और मुक्तेश कुजुर कांस्य पदक से नवाजे गए।

कूड़ो एसोसिएशन बलरामपुर के अध्यक्ष और प्रमुख कोच विकास दोहरे ने बताया कि यह खेल छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और इसमें पदक जीतने पर खिलाड़ियों को शासन द्वारा नगद राशि से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि विजेता खिलाड़ी आगामी अक्टूबर माह में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर कूड़ो एसोसिएशन बलरामपुर की चेयरमैन एवं महिला बाल विकास अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, कूड़ो एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजा कौशल, भूपत साहू और नीलिमा मैडम ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर अभ्यास से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें