प्रतापपुर बीडीसी चुनाव: देवती वीरेंद्र शांडिल्य की बढ़ती लोकप्रियता, जनता में मजबूत पकड़

प्रतापपुर। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में बीडीसी चुनाव इस बार काफी रोचक हो गया है। इस चुनावी मुकाबले में आदिवासी समाज की पढ़ी-लिखी और सक्रिय महिला नेता देवती वीरेंद्र शांडिल्य ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। एम.ए. तक शिक्षित देवती न केवल अपने समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता इस बात का संकेत है कि जनता अब शिक्षित और जागरूक नेतृत्व की ओर देख रही है।

गांव-गांव में बढ़ रहा समर्थन

अमन दोन, खोरमा, बरौल और करंजवार जैसे गांवों में देवती को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उनकी शिक्षा, सामाजिक सक्रियता और विकास को प्राथमिकता देने की सोच ने उन्हें चुनावी मैदान में मजबूत उम्मीदवार बना दिया है। खास बात यह है कि सामान्य महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर आदिवासी महिला होने के बावजूद देवती को व्यापक समर्थन मिल रहा है, जो क्षेत्र में बदलाव की एक नई लहर को दर्शाता है।

मुद्दों पर ध्यान, जनता के बीच गहरी पकड़

देवती शांडिल्य ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को प्राथमिक मुद्दे बनाए हैं। उनकी जमीनी पकड़ और जनता से जुड़ने की शैली ने उन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। खासकर महिलाओं और युवाओं के बीच वे एक प्रेरणा बन रही हैं, जो राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का संकेत है।

तीन कोणीय मुकाबले में रोमांच

इस चुनाव में देवती के सामने कांग्रेस की पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ज्योति संजू श्रीवास्तव और भाजपा की वरिष्ठ नेता नाजिया खान भी मैदान में हैं। कांग्रेस समर्थकों का झुकाव ज्योति संजू श्रीवास्तव की ओर देखा जा रहा है, वहीं नाजिया खान भाजपा के पारंपरिक वोटबैंक के सहारे मजबूत दावेदार बनी हुई हैं। लेकिन देवती वीरेंद्र शांडिल्य की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें