“विधायक शकुंतला सिहं पोर्ते की नेतृत्व में बदलता प्रतापपुर”, गांव से शहर तक एक साल में दिखा विकास की रफ्तार..पढ़िए

बिट्टू सिहं राजपूत ,सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में विकास विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। विधायक शंकुतला सिहं पोर्ते ने जानकारी साझा करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा “बढ़ रहा प्रतापपुर, संवर रहा प्रतापपुर ” उनके अनुसार क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से विकास की नई इबारत लिखी जा रही हैं ।

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने विधानसभा क्षेत्र मे एक वर्ष में हुए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया है की क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण पूरा हुआ है ।

ये सड़क है शामिल

प्रतापपुर-चन्दौरा मार्ग ( 7 किमी ,लागत रुपए 1150.61 लाख)

चांदोरा जजावल मार्ग( 14.80 किलोमीटर लागत 892.71 लाख)

कमालपुर चापुता मार्ग (13.45 किमी , लागत रुपये 2927 ,61  )

अंबिकापुर- धनवार- वाराणसी मार्ग (18.60 किमी ,बीटी पैच रिपेयर , लागत रुपये 1128.91 )

परतापुर नवाधक्की मार्ग (7.20 किमी , पुल सहित ,लागत 1128.91लाख )

वही प्रतापपुर जनपद क्षेत्रों में सी.सी रोड़ निर्माण के लिए 60.03 लाख रुपये और 03 पुलिया निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति निर्माण कार्य है ।

वही वाड्रफनगर जनपद  क्षेत्रों के लिए 7 सी.सी सड़क निर्माण के लिए 42.20 लाख रुपये और 7 पुलिया निर्माण के लिए 72.88 लाख रुपये की स्वीकृति निर्माण कार्य है ।

सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक कार्य

आहता निर्माण के लिए 5.87 लाख और चबूतरा शेड निर्माण के लिए 22.87 लाख रुपये स्वीकृति किया गया है।

वहीं पेयजल की समस्या दूर करने के लिए 23 नलकूप एवं ट्यूबवेल का निर्माण जिसमें वाड्रफनगर के 16 कार्य शामिल है ।इसके लिए भी 31.42 लाख रुपये स्वीकृति किया गया है।

जलाशय पुनरूद्धार योजना

पीडहा जलाशय (159.27 लाख रुपए)

दवनकरा जलाशय ( 199.87 लाख रुपये)

पण्डरी जलाशय ( 103.28 लाख रुपये)

बड़ा रघुनाथपुर जलाशय ( 309.90 लाख रुपये)

कुकझरिया व्ययपर्तन ( 360.22 लाख रुपये)

आंगनबाड़ी भवन एवं मनरेगा कार्य

विधानसभा क्षेत्र के वाड्रफनगर में 146 आंगनबाड़ी भवनों का मरम्मत के लिए 144.61 लाख रुपये स्वीकृति है ।वही मनरेगा के तहत 119 कार्य स्वीकृति है ।

शहरी क्षेत्रों में के लिए स्वीकृति कार्य

अटल परिसर निर्माण और मूर्ति स्थापना के लिए 20 लाख रुपये स्वीकृति है ।वही विधुत कार्य और हाई मास्क स्ट्रीट लाइट के लिए 88.92 लाख और अधोसंरचना मद से 25 निर्माण के लिए 148.82 लाख रुपये स्वीकृति किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें