महमाया ओपन कास्ट कोयला खदान खोलने की तैयारी तेज ,इस दिन एक साथ 86 लोगों को मिलेगा रोजगार

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर SECL भटगांव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री दीलिप कुमार बोबड़े के नेतृत्व में महमाया ओपन कास्ट कोयला खदान परियोजना को शुरू करने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। परियोजना के अंतर्गत अधिग्रहित भूमि स्वामियों को रोजगार देने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को नगर पंचायत जरही क्षेत्र के 86 पात्र लाभार्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य महाप्रबंधक श्री बोबड़े ने अपनी टीम के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े भी मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, SECL भटगांव द्वारा नगर पंचायत जरही क्षेत्र में कुल 428 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस परियोजना के तहत कुल 214 स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य तय किया गया है। पहले चरण में 86 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा, जबकि शेष लाभार्थियों को बिलासपुर मुख्यालय से स्वीकृति आने के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय जनता के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार महमाया ओपन कास्ट खदान से निकले कोयले का इस्तेमाल प्रस्तावित डामर फैक्ट्री में किया जाएगा। यह फैक्ट्री पुराने महामाया कोल माइंस क्षेत्र में स्थापित होने की संभावना है। डामर फैक्ट्री के शुरू होने से क्षेत्र में लगभग 4000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस परियोजना के शुभारंभ से जरही क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्थानीय लोगों में रोजगार मिलने को लेकर खुशी का माहौल है और क्षेत्र के समग्र विकास की नई संभावनाएँ जन्म ले रही हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें