प्रधानमंत्री ने सावन में किसानों को दी सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी ,छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खाते में आए 553.34 करोड़ रुपये

रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देशभर के करोड़ों किसानों को आज बड़ी सौगात मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन के पावन महीने में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से देश के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20वीं किश्त के रूप में 20,500 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सभागार से वर्चुअल माध्यम से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़े।

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए भगवान शिव से छत्तीसगढ़ की समृद्धि और सतत् विकास की कामना की। उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के 25 लाख से अधिक किसानों को इस किश्त में 553 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों के परिश्रम को सम्मान और आर्थिक आधार प्रदान किया है।

सीएम साय ने कहा कि उनकी सरकार “मोदी की गारंटी” के अनुरूप किसानों की भलाई के लिए सतत कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का मूल्य मिल रहा है और सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर ही 3716 करोड़ रुपये के बकाया बोनस का भुगतान कर किसानों का विश्वास मजबूत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अब किसानों को शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध हो रहा है। सिंचाई रकबे को बढ़ाने, बस्तर क्षेत्र को समृद्ध बनाने और नदी जोड़ परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि दलहन-तिलहन, भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है और दुधारू पशु वितरण योजना को NDDB के सहयोग से शुरू किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गांव-गांव में सड़कें, किसान क्रेडिट कार्ड, और योजनाओं का लाभ सीधे खातों में पहुंचाया जा रहा है।

कृषि विकास मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि राज्य के 25.47 लाख किसानों के खातों में डीबीटी से किश्त भेजी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के माध्यम से एक लाख से अधिक किसानों से संपर्क कर उन्हें उन्नत तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी गई। इस दौरान अनेक हितग्राहियों को कृषि यंत्रों और योजनाओं के तहत चेक भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, इंद्रकुमार साहू , रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे, बीज निगम के प्रबंध संचालक अजय अग्रवाल, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर. सक्सेना सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 2019 से अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये किसानों को सीधे भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ के लिए 24 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और सिंचाई, फसल बीमा, प्राकृतिक आपदा से राहत जैसे विषयों पर केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है।

मोदी ने महिलाओं की भागीदारी पर बल देते हुए बताया कि 1.5 करोड़ महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं और सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

मुख्य बिंदु

देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त: ₹20,500 करोड

छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को लाभ: ₹553.34 करोड़

    किसानों को 3100 रु./क्विंटल धान मूल्य, 3716 करोड़ का बोनस भुगतान

    ‘लखपति दीदी’ योजना के अंतर्गत 1.5 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर

    सिंचाई, नदी जोड़, केसीसी, पशुपालन, मिलेट्स को बढ़ावा देने पर जोर

    यह कार्यक्रम किसानों की आय बढ़ाने, कृषि को लाभकारी बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।

    खबरें और भी हैं...

    फॉलो करें

    64,000FansLike
    47FollowersFollow
    5,480SubscribersSubscribe

    ट्रेंडिंग

    WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें