प्रिंसिपल का शर्मनाक हरकत, 80 छात्राओं की उतरवाई शर्ट, ब्लैजर पहन पहुंची घर ,सीएम ने लिया ये एक्शन

झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में एक स्कूल प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत सामने आई है. मामूली सी बात से नाराज प्रिंसिपल ने ना केवल 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा लिए, बल्कि उन्हें उसी हाल में घर जाने के लिए भी मजबूर किया. मामला गुरुवार दोपहर बाद की है. इस संबंध में परिजनों ने धनबाद के डीसी को शिकायत दी है. वहीं झरिया की विधायक रागिनी सिंह ने प्रिंसिपल की इस हरकत को तालीबानी कृत्य बताते हुए डीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

उधर, इस घटना को लेकर धनबाद के साथ राजधानी रांची तक बवाल मच गया है. मामला धनबाद के एक प्राइवेट स्कूल का है. इस स्कूल में 10वीं की छात्राओं का गुरुवार को आखिरी पेपर था. एग्जाम खत्म होने के बाद छात्राएं खुशी खुशी पेन डे मना रहीं थी. इसके तहत सभी छात्राएं एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं लिख रहीं थीं. इसकी जानकारी प्रिंसिपल को हुई तो वह आग बबूला हो गईं.उन्होंने सभी छात्राओं को इकट्ठा किया और उनके शर्ट उतरवा कर रख लिया.

ब्लैजर पहनकर घर गई छात्राएं
शर्म के मारे छात्राएं रोने लगीं तो उन्हें तन ढंकने के लिए केवल ब्लैजर दिया गया. ऐसे में सभी छात्राएं वही ब्लैजर पहनकर अपने अपने घर गईं और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मिलकर शिकायत दी. उन्होंने परिजनों की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है. इतने में सूचना मिलने पर झरिया की विधायक रागिनी सिंह भी डीसी ऑफिस पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि एक महिला होकर भी प्रिंसिपल ने ऐसी हरकत की है. इस तरह की तालीबानी हरकत को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

सीएम सोरेन ने मांगी रिपोर्ट
उन्होंने डीसी से से पूरे मामले की जांच कराने और आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा है. उधर, मामला तूल पकड़ते देख डीसी ने एक जांच कमेटी का गठन करते हुए तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक खबर मिलने पर यह मुद्दा रांची में भी गरमाने लगा है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले में डीसी माधवी मिश्रा से रिपोर्ट तलब की है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें