कुदरगढ़ धाम में 13 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे, लोक न्यास ट्रस्ट ने खोला टेंडर, तीन नामी कंपनियों ने निविदा में लिया हिस्सा

दैनिक हाथोर समाचार,सूरजपुर। कुदरगढ़ धाम का बहुप्रतीक्षित रोप-वे की निविदा आखिरकार कुदरगढ़ न्यास के ऊर्जावान अध्यक्ष व वन विकास निगम के चेयरमैन रामसेवक पैकरा के अथक प्रयासों से जारी कर निविदा प्राप्त करने और फिर मूल्यांकन समिति के द्वारा खोले जाने के बाद अब रोप-वे निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अनुमानित लगभग 13 करोड़़ रूपए की लागत से कुदरगढ़ धाम का बनने वाला रोप-वे की निविदा खुलने की खबर से पूरे क्षेत्र भर में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। रोप-वे की निविदा मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के द्वारा विगत माह जारी की गई थी और 7 अगस्त को निविदा आमंत्रित की अंतिम तिथि थी घोषित की गई थी तथा 8 अगस्त को निविदा खोली जानी थीं। उक्त समयावधि में राष्ट्रीय स्तर की 3 कंपनियों ने निविदा में हिस्सा लिया। जिसमें आरकोन इंफ्रा रोप-वे प्रावेट लिमिटेड हैदरावाद, नवीन स्टील एण्ड रोप-वे कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, जेपीएस इंजीनियरिंग गाजियाबाद यूपी के द्वारा कुदरगढ़ में रोप-वे निर्माण कै लिए निविदा प्रस्तुत की गई थी। रोप-वे की निविदा के लिए बनी समिति में भुवन भास्कर’ प्रताप सिंह, बाबूलाल अग्रवाल, तहसीलदार ओड़गी, सीईओ ओड़गी, सेवानिवृत्त इंजीनियर एस के तिवारी तथा सीए स्वयं गोयल की गठित टीम ने प्राप्त सभी तीनों निविदाओ के बंद लिफाफों को बंद पेटी व लिफाफों में से खोलने की कार्यवाही को कुदरगढ़ लोक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय ‘के सभाकक्ष ” में की। जिसमें तीनों निविदाकारों के तकनीकी बिट को प्रथम चरण में खोला गया और उनके सत्यापन के उपरांत उनकी प्रस्तुत दर को खोला गया और मूल्यांकन किया गया। जिसमें आरकोन इंफ्रा हैदराबाद’ का सबसे न्यूनतम दर प्राप्त होने पर उन्हें निविदा में न्यूनतम दर होने पर निविदा अवार्ड करने के लिए समिति ने आवश्यक कार्यवाही हेतु अध्यक्ष कुदरगढ़ लोक न्यास को अनुशंसा प्रेषित की है। निविदा के खुलने और रोप-वे के कार्य को तीव्र गति मिलने की खबरों के बीच कुदरगढ़ लोक न्यास के सभी आजीवन सदस्यों सहित धाम से जुड़े लोगों ने खासा उत्साह व्यक्त किया है।

59 वर्ष पुरानी रोप-वे लगा रही है कंपनी हुई एलवन

न्यूनतम निविदा प्राप्त 1966 से प्रारंभ हुई आरकोन इंफ़ा रोप-वे प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद वर्तमान में पूरे देश में सर्वाधिक रेटिंग व अनुभवी व सुरक्षात्मक रोप-वे लगाने के लिए प्रसिद्ध है। कंपनी के द्वारा सर्वाधिक रोप-वे हिमाचल प्रदेश में लगाए गए है तथा वर्तमान में केदारनाथ में लग रहे रोप-वे में कंपनी की अहम हिस्सेदारी है। इसके अतिरिक्त रोप-वे कंपनी के द्वारा उतराखण्ड मनसा देवी, चण्डी देवी, जोशी मठ, मसूरी, नैनीताल, आंध्रप्रदेश श्री सेलम, झारखण्ड राजगीर, गुजरात मां अंबादेवी, हिमाचल प्रदेश झाखू मंदिर, कुरूवानो, रायगढ़ रोप-वे महाराष्ट्र, नंदन कानन रोप-वे, तेलंगाना में ओसिएन पार्क रोप-वे सहित कईं बड़े प्रोजेक्ट कंपनी के नाम है। कंपनी के द्वारा सफल रूप से देश ही नहीं विदेश सहित लगभग 40 से ज्यादा बड़े रोप-वे प्रोजेक्ट लगाए है।

15 माह में परा होगा कार्य: अध्यक्ष रामसेवक पैकरा

कुदरगढ़ लोक न्यास के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने चर्चा में बताया कि लगभग 500 मीटर लंबाई का रोप-वे आने वाले 15 माह में पुर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जल्द ही प्राप्त न्यनतम दर के आधार पर संबंधित कंपनी को कार्य प्रारंभ करनें हेतु कार्याआदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने रोप-वे निर्माण की दिशा में सार्थक पहल और सहयोग के लिए पूरे ट्रस्ट सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है।

सीए स्वयं लोक न्यास ट्रस्ट के ऑडिटर व लेखा परीक्षक नियुक्त

लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के अध्यक्ष व ‘सचिव के द्वारा जिले के होनहार युवा सीए स्वयं गोयल को ट्रस्ट का ऑडिटर एवं लेखा परीक्षक नियु्त किया है। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ ने सीए श्री गोयल को रोप-वे निर्माण हेतु निविदा एवं मूल्यांकन समिति सहित समय-समय पर सौंपे जाने वाले अन्य अतिरिक्त कायं हेतु बनाईं गईं 6 सदस्यीय एक विशेष कार्य समिति में भी: सदस्य नियुक्त करते हुए उन्हें ट्रस्ट में महत्वपूर्ण व महत्ती जिम्मेदारी दी गई है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें