Royal Enfield Himalayan: रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750,नई स्पोर्ट्स टूरर की ,जानिए कब होगी लॉन्च और क्या है खास ,देखें Photo..!

इंटरनेट पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की सबसे स्पष्ट तस्वीर सामने आई है। यह टेस्ट मॉडल लगभग प्रोडक्शन के लिए तैयार लगता है ।लेकिन बाइक का आधिकारिक डेब्यू कम से कम दो साल और लग सकता है । फिलहाल रॉयल एनफील्ड इसे आंतरिक रूप से “प्रोजेक्ट R2G” के नाम से बुला रही है।

फोटो सोर्स : Mcnews.com.au

पहले जो जासूसी तस्वीर भारत में ली गई थी, उनके विपरीत यह नई तस्वीर दक्षिणी यूरोप से सामने आई है। तस्वीरों में कुछ सबसे दिलचस्प फीचर्स स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। जिनमें 19-17 इंच के स्पोक व्हील्स शामिल है। इसे आगे की ओर एडजेस्टेबल और अपसाइड-डाउन फोकर्स और पीछे की ओर शायद एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन से जोड़ा गया है।
हालांकि सस्पेंशन के एडजेस्टेबल होने की पुष्टि प्रोडक्शन मॉडल में होगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

फोटो सोर्स : Mcnews.com.au

इसके अलावा फ्रंट ब्रेकिंग सिस्टम में ट्विन डिस्क शामिल है ,जो रॉयल एनफील्ड के लिए पहली बार होगा। ठीक ऐसा ही ब्रेकिंग हार्डवेयर हमने नेक्स्ट जनरेशन इंटरसेप्टर के टेस्ट मॉडल में भी देखा था।
अंग्रेजी वेबसाइट Bike wala.com के खबर के मुताबिक इसमें 750 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन होगा, जो रॉयल एनफील्ड के मौजूदा ₹650 सीसी ट्विन का बड़ा वर्जन होगा।

बढ़े हुए डिस्प्लेसमेंट के चलते इंजन की पावर में 5-7 BHP का इजाफा हो सकता है। मौजूदा 650 cc इंजन इंटरसेप्टर पर 47 BHP और.52 NM तथा सुपर मेट्योर 650 पर 56.5Nm का उत्पादन करता है ।

फोटो सोर्स : Mcnews.com.au

डिजाइन में स्पोर्ट्स टूरर की झलक

डिजाइन की बात करें तो हिमालयन की पहचान वाली सिल्हूट को बरकरार रखा गया है ।लेकिन यह मोटरसाइकिल का्म इंडस्ट्रियल और स्पोर्ट्स टूरर की ओर झुकी हुई दिखती है । ईंधन टैंक और हेडलैंप की पास छोटे इयररिंग्स को जोड़ा गया है ,जो पहले जेरी कैन होल्डर्स की जगह लेते हैं । हालांकि एक लंबी विंडस्क्रीन और बड़ी बेस्ट प्लेट इसे टूरिंग और ऑफ- रोडिंग के लिए पूरी तरह तैयार बनती है।

हिमालयन 450 की तुलना में इस मॉडल में और अधिक फीचर्स हो सकते हैं ।इससे बड़ा टीएफटी स्क्रीन और पूरी तरह एलइडी लाइटिंग शामिल होगी ,जो स्पष्ट रूप से तस्वीरों में दिखाई दे रही है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 का प्रोडक्शन मॉडल 2026 में लांच होने की संभावना है। यह हिमालय सीरीज की अन्य सभी बाइक्स के टॉप पर पोजीशन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें