सूरजपुर में धोखाधड़ी कर 21 लाख की ठगी करने वाला संजीत अग्रवाल गिरफ्तार, पहले भी 40 लाख की ठगी का मामला दर्ज

हाथोर समाचार।सूरजपुर। रकम दोगुनी करने और हर महीने 12 प्रतिशत ब्याज देने का लालच देकर 21 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी संजीत अग्रवाल को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बिलासपुर से दबिश देकर पकड़ा गया है। संजीत पूर्व में भी 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी रह चुका है।

सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने 21 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अप्रैल-मई 2024 में वह शुभ निवेश कोचिंग सेंटर में स्टॉक मार्केट की क्लास लेता था, जहां संचालक संजीत अग्रवाल ने 10 लाख रुपये निवेश पर हर माह 12% ब्याज देने और बाद में पूरी मूल राशि लौटाने का झांसा दिया। झांसे में आकर युवक ने 12 अप्रैल 2024 को अपने एसबीआई खाते से संजीत अग्रवाल के खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसके कुछ दिन बाद संजीत ने फिर 90 दिन में रकम दोगुनी करने का प्रलोभन दिया और इस बार पीड़ित ने 11 लाख रुपये और दे दिए। इसके बदले आरोपी ने उसे दो चेक 10 लाख व 11 लाख के दिए। लेकिन 90 दिन बाद जब रकम वापस मांगी गई तो आरोपी टालमटोल करने लगा और बाद में मोबाइल बंद कर फरार हो गया। उसने कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिया।

पीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर थाना में अपराध क्रमांक 365/25 धारा 420 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एसएस पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विमलेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिलासपुर में दबिश देकर आरोपी संजीत अग्रवाल उम्र 35 वर्ष, निवासी भैयाथान रोड, सूरजपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। इस कार्रवाई में एसआई अश्विनी पांडेय, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र भगत, आरक्षक रविराज पांडेय, दशरथ राम व सोनू सिंह की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें