बिट्टू सिंह राजपूत ,सरगुजा। सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एके-47 राइफल और 90 जिंदा कारतूस की चोरी के मामले में महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र के डेरी फार्म इलाके में एक घर से एके-47 सर्विस राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस के साथ सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की वारदात सामने आई थी। घटना के बाद से ही पुलिस सक्रिय हो गई और सरगुजा एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी और सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस की इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पड़ोसी ही निकले
गौरतलब है कि चोरी की यह वारदात गांधीनगर निवासी आरक्षक आशीष तिर्की के सुने मकान में हुई थी। पकड़े गए तीनों आरोपी आरक्षक के पड़ोसी ही हैं, जो पहले भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रह चुके हैं।
बड़े अपराध की थी साजिश
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी की गई एके-47 राइफल का इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक वारदात में करने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने समय रहते एक गंभीर खतरे को टाल दिया।
पुलिस ने बरामद किए हथियार और जेवरात
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई एके-47 राइफल, 90 राउंड जिंदा कारतूस और चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।
जेल भेजे गए आरोपी
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसपी सरगुजा योगेश पटेल ने कहा की पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।