राज्यव्यापी बंद को लेकर सरगुजा ट्रक मालिक संघ व CAIT ने बनाई दूरी, कहा- जबरन बंद से जनता को होगा नुकसान

हाथोर समाचार ,सरगुजा। 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आर्थिक बंद को लेकर सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने स्पष्ट किया है कि वे इस बंद का कोई समर्थन नहीं करते और न ही इसमें शामिल होंगे।

संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि व्यापार और परिवहन जैसी आवश्यक सेवाएं आम नागरिकों की जीवनशैली, आर्थिक स्थिरता और दैनिक जरूरतों से जुड़ी होती हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार का बंद व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, श्रमिकों और आम जनता के हितों के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विरोध दर्ज कराने के कई शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके मौजूद हैं, लेकिन जबरन बंद या व्यवसायिक गतिविधियों को बाधित करना न केवल अनुचित है, बल्कि इससे राज्य की आर्थिक गतिविधियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

संघ ने सभी व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि वे अपने व्यवसाय व सेवाओं को पूर्ववत सुचारु रूप से जारी रखें और इस बंद में किसी भी रूप में भाग न लें।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें