रायपुर। सांसद एवं पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को राजधानी के प्रतिष्ठित नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, मां और प्रकृति, दोनों ही जीवन की जननी हैं। यह अभियान हमें यह स्मरण कराता है कि जड़ों से जुड़े रहकर ही हम ऊँचाइयों को छू सकते हैं।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज को भावनात्मक रूप से भी जोड़ता है। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले करीब 1400 विद्यार्थियों से भी एक एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का आह्वाहन किया।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जब विद्यार्थियों को स्कूल बैग, किताबें, कापियां और गणवेश प्रदान किए गए, तो उनके नन्हें चेहरों पर शिक्षा की नई शुरुआत की चमक साफ झलक रही थी। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, अनुशासन और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के भविष्य को आकार देने की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षकों की है, और उनमें भी वही निष्ठा, अनुशासन और समर्पण अपेक्षित है, जैसा हम विद्यार्थियों से अपेक्षा करते हैं।