चेन्द्रा में हुआ शाला प्रवेश उत्सव, नन्हें बच्चों का हुआ आत्मीय स्वागत, मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा ने बच्चों को दिया भविष्य संवारने का संदेश

सूरजपुर। जिले के चेन्द्रा में आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी माध्यम स्कूल, बापा प्राथमिक शाला तथा आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय चेन्द्रा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और नन्हें-मुन्हें बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।

श्री पैकरा ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि — “बच्चों की आंखों में शिक्षा के प्रति उत्साह और चेहरों पर मुस्कान देख कर मन अत्यंत प्रसन्न है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और वे अपने जीवन में ऊंचाइयों को छुएं।” उन्होंने संकुल में शेड निर्माण की भी घोषणा की, जिससे विद्यालय परिसर के भौतिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति (SMDC) के अध्यक्ष विकास गुर्जर, पूर्व सरपंच श्रीमती मानमती पण्डो, लालसाय पैकरा, नवीन गोयल, गुलाब साय राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक विद्यालय से जोड़ने की यह पहल सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें