छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, केंद्रीय समिति के माओवादी नेता गौतम उर्फ सुधाकर ढेर

बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में आज सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। डीआरजी (District Reserve Guard), एसटीएफ (Special Task Force) और कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) के जांबाज जवानों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में माओवादी केंद्रीय समिति के वरिष्ठ सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर सहित कई कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह ऑपरेशन बीजापुर जिले के सुदूर और अति संवेदनशील क्षेत्र में अंजाम दिया गया, जहां वर्षों से नक्सलियों की सक्रियता की खबरें मिल रही थीं। सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर पूरे क्षेत्र को घेरते हुए रणनीतिक रूप से कार्यवाही की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान कई माओवादी मारे गए।

नक्सलियों में शीर्ष नेता भी शामिल सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में केंद्रीय समिति का कद्दावर नेता गौतम उर्फ सुधाकर शामिल है, जो कई वर्षों से बस्तर संभाग में नक्सली गतिविधियों का संचालन कर रहा था। सुधाकर पर सरकार की ओर से लाखों रुपये का इनाम घोषित था और वह देश के सबसे वांछित नक्सलियों में से एक था। यह मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर और उसूर इलाके के सीमावर्ती जंगलों में हुई।

जवानों के ठोस इनपुट और बेहतरीन समन्वय की बदौलत यह ऑपरेशन सफल हुआ, जिसमें माओवादियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

वीर जवानों का अदम्य शौर्य इस सफलता को छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की साहसिक रणनीति और निष्पक्ष क्रियान्वयन का प्रत्यक्ष परिणाम माना जा रहा है। यह ऑपरेशन यह दर्शाता है कि हमारे वीर जवानों की भुजाओं में अद्भुत ताकत और अटूट समर्पण है। प्रदेशवासियों के साथ-साथ देशभर के नागरिकों को आज इन रणबांकुरों पर गर्व है, जिन्होंने देश के आंतरिक दुश्मनों को करारा जवाब दिया।

यह सफलता केंद्र सरकार की उस नीति को मजबूती प्रदान करती है जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि बस्तर सहित समस्त माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की कमर अब टूटती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें