सरगुजा में दिनदहाड़े महिला की हत्या से गांव में सनसनी, धारदार हथियार से सिर और गला रेतकर उतारा मौत के घाट

बिट्टू सिंह राजपूत ,सरगुजा। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला के रजवारपारा में बुधवार दोपहर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। 40 वर्षीय आशा राजवाड़े पति स्व. श्याम सुंदर राजवाड़े घर में अकेली थी, इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से सिर और गले पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला का शव खून से सना बिस्तर पर पड़ा मिला। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, महिला के घर से कोई शोर-शराबा नहीं सुनाई दिया था। दोपहर बाद जब पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा और भीतर झांका तो महिला लहूलुहान हालत में मृत पड़ी मिली। तत्काल इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना पाकर लखनपुर पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान दीवारों पर खून के छींटे और बिस्तर पर खून से सना शव मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या सोते समय की गई। उसके गले और सिर पर धारदार हथियार से हमले के गंभीर निशान मिले हैं।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए लखनपुर अस्पताल भेजा है। वहीं डॉग स्क्वायड की जांच में कुत्ता गांव के ही एक बंद पड़े गेट के पास जाकर रुक गया। पुलिस जब उस दिशा में पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला।

फिलहाल हत्या का कारण और आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। गांव में अभी भी भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें