सनसनीखेज घटना: राजधानी में बर्थडे पार्टी से लौट रहीं युवतियों पर हमला, छेड़छाड़ के बाद मारपीट

रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बीती रात कुछ बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए बर्थडे पार्टी से लौट रही वॉलीबॉल खिलाड़ी युवतियों के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में एक युवती की उंगली धारदार हथियार से काट दी गई, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवतियां बिलासपुर और कोरबा जिलों की निवासी हैं, जो रायपुर में एक परिचित की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आई थीं। पार्टी के बाद जब वे रात को महादेव घाट क्षेत्र से होकर लौट रही थीं, तभी कुछ बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। शुरुआती तौर पर आरोपियों ने युवतियों से अश्लील बातें करते हुए छेड़छाड़ शुरू की। जब युवतियों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी और ज्यादा आक्रामक हो गए।

विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों और थप्पड़ों से हमला कर दिया। युवतियों को सड़क पर घसीटते हुए पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की भयावहता तब और बढ़ गई जब एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर एक युवती की उंगली पर वार कर दिया, जिससे उसकी उंगली काट दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कुछ स्थानीय राहगीरों ने युवतियों को घायल अवस्था में देखा और तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि कुछ युवतियां मानसिक रूप से भी गहरे सदमे में हैं और इस हमले से बुरी तरह डरी हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, पुरानी बस्ती थाना पुलिस के अनुसार अभी तक पीड़ित युवतियों या उनके परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें