शाहरुख खान के छोटे बेटे भी करने लगे हैं कमाई, जानें- कैसे 11 साल की उम्र में अबराम ने कमाए लाखों रुपये?

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान तीन बच्चों के पिता हैं. जहां उनका बड़ा बेटा आर्यन खान अपने क्लोदिंग ब्रांड के मालिक हैं तो उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वहीं शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम भी लाखों में कमाई करने लगे हैं. बता दें कि अबराम की कमाई उनकी उम्र से ज्यादा है

शाहरुख खान ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और आज वे बाॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं. वहीं उनके तीनों बच्चे भी बेहद होनहार हैं और कामयाबी की सीढियां चढ़ते जा रहे हैंदिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन और बेटी सुहाना खान तो अपना करियर संवारने में जुटे ही हुए हैं. वहीं अब किंग खान के छोटे बेटे ने भी नन्ही उम्र में कमाई करना शुरू कर दिया है..शाहरुख खान के छोटे बेटे 11 साल की उम्र में लाखों की कमाई कर रहे हैं.

दरअसल अबराम ने मुफासा द लॉयन किंग में बेबी मुफासा के किरदार के लिए डबिंग की है.

बेबी मुफासा को आवाज देने के लिए अबराम को काफी प्यार मिला है वहीं उन्होंने इस किरदार के लिए डबिंग करने पर लाखों में कमाई भी की है.बता दें कि अबराम ने मुफासा द लॉयन में वॉइस ओवर देने के लिए महज 11 साल की उम्र में 15 लाख की कमाई की है.नन्हे अबराम की से कमाई शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमिली के लिए बेहद खास है.शाहरुख खान की हमेशा से ही यही ख्वाहिश थी कि उनके तीनों बच्चे पढाई-लिखाई कर अच्छा करियर बनाएं. उनका बच्चों ने उनका ये सपना पूरा करना शुरू कर दिया है.

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें