छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नई अध्यक्ष बनीं शालिनी राजपूत, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी शुभकामनाएं

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, जांजगीर की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री गजेन्द्र यादव, श्री आशाराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने श्रीमती शालिनी राजपूत को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पारंपरिक हस्तशिल्प और स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहित करने के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्रीमती राजपूत के नेतृत्व में बोर्ड प्रदेश की हस्तशिल्प परंपरा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने विभिन्न विभाग स्टालों का अवलोकन भी किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों द्वारा तैयार विभिन्न सामग्रियां अच्छी और शिल्पकारों से चर्चा कर उनके कार्यों की प्रशंसा भी की।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें