दिल दहला देने वाला हादसा: इस शहर में छत से सीधा नुकीली ग्रिल पर गिरा बच्चा, शरीर के आर-पार हुई छड़।

भुवनेश्वर (ओड़िशा)। जिले के IRC विलेज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जो कि काफी खौफनाक है। यहां 13 साल का एक बच्चा छत से सीधा ग्रिल पर गिर गया और इस खौफनाक हादसे में ग्रिल बच्चे के शरीर में फंस गई, जो कि आर पार हो गई।

बच्चे की पहचान सोहन डिगाल के रूप में हुई है, जो कंधमाल जिले का रहने वाला है। घटना उस समय हुई जब वह छत पर सूख रही अपनी स्कूल की ड्रेस लेने गया हुआ था। कपड़े निकालते समय वह अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश, नीचे की ओर लगी लोहे की नुकीली ग्रिल में वह बुरी तरह से फंस गया और काफी चीखने चिल्लाने लगा।ग्रिल काटकर निकाला बाहर :घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ऊपर से गिरकर ग्रिल में फंसते ही सोहन चींख उठा, जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े। संयोग से उस वक्त सेक्रेटेरिएट फायर स्टेशन की टीम क्षेत्र में पहले से ही मौजूद थी। ये लोग सुबह आए आंधी-तूफान से हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे की चीखें सुनीं, वह भी तुरंत मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए कटर मशीन से ग्रिल को काटा और बड़ी सावधानी से सोहन को बाहर निकाला। जिसके कारण बच्चे को बचा लिया गया।आईसीयू में चल रहा इलाज :इस खौफनाक हादसे के बाद सोहन को आनन-फानन में तत्काल AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। यहां सोहन का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सोहन की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है और लगातार इलाज चल रहा है।

बच्चे की हालत के बारे में AIIMS ने कहा है कि बच्चे के ऑपरेशन के बाद अभी उसे बाल चिकित्सा सर्जरी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है और बच्चे की हालत अब स्थिर है। वहीं सोहन का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में भी है। सभी उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और बच्चे के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीँ इस मामले में परिजन भी काफी डरे हुये है।  

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें