मेरठ (उ.प्र.) । बीते दो दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमित नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा है जिससे उसकी मौत हो गई थी, मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का रहने वाला था अमित।
एक सीधा-सादा मेहनतकश मजदूर. रोज की तरह काम से लौटकर चारपाई पर सोया हुआ था और सुबह उसकी लाश मिली, साथ में बिस्तर पर एक जिंदा सांप भी दिखा। लोगों ने यही मान लिया कि अमित को सांप ने काट लिया है और उसकी मौत हो गई है। इससे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है।
इस मामले में पुलिस ने अब दावा किया है कि युवक की पत्नी रविता ने पहले से बनाई योजना के साथ पति का कत्ल किया है और सांप काटने से मौत होने की साजिश रची है, इतना ही नहीं रविता ने एक सांप को अमित की लाश पर फेंक दिया था, यह खुलासा तब हुआ है जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर अमित की हत्या की रिपोर्ट आई है। पुलिस के अनुसार, अमित की पत्नी रविता के अवैध संबंध हैं और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है।अब जानिए पूरा मामला :दरअसल, यह मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है।
यहां 2 दिन पहले अमित नामक युवक की संगीन परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसको लेकर पुलिस को सूचना मिली थी। मामले में सामने आया है कि चारपाई पर अमित की मौत हुई थी और वहीं पर लाश के नीचे एक सांप भी मिला था। इस मामले में बताया गया था कि रात में ही अमित को सांप ने डंस लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए जहां पर सांप लाश के नीचे बैठा था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पलट दिया मामला :वहीँ इसके बाद युवक को जब अस्पताल ले जाया गया, तो वहां उस को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की ओर से ही पुलिस को सूचना दी गई थी और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था। वहीँ बुधवार शाम को आई अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ, जो कि हैरानजनक था। खुलासा यह हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाने के कारण हुई है। इसके बाद अमित की हत्या की साजिश का खुलासा हो गया।