हाथोर समाचार ,रायपुर।प्रदेश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में भगत अपनी ही सरकार से डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) की राशि गाना गाकर मांगते दिखाई दे रहे हैं। मामले ने पार्टी में हलचल मचा दी है।


वीडियो में रवि भगत एक गीत के माध्यम से कहते हैं— “डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार, एकर बदला म उजड़ गए हमर गांव-गली, खेत-खार…”। उन्होंने आरोप लगाया कि खनिज क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सिर्फ आश्वासन मिला है। गांव उजड़ गए, लेकिन न तो स्वास्थ्य सुविधा है, न शिक्षा, न सड़क। भगत के मुताबिक जिन इलाकों में खदानें संचालित हैं, वहां धूल और बीमारी का माहौल है, लेकिन सरकार ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रवि भगत को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सात दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “आपके बयानों से पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है। लगातार नेताओं पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करना अनुशासन के खिलाफ है।”
कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
कांग्रेस ने रवि भगत के बयान को लपकते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि सरकार लैलूंगा जैसे खनन क्षेत्रों की उपेक्षा कर रही है। वायरल वीडियो से पहले रवि भगत ने फेसबुक पर भी डीएमएफ को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसे लेकर अब कांग्रेस सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।
जिला खनिज न्यास (DMF) एक फंड है जो खनन से प्रभावित क्षेत्रों में सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया है। खनन कंपनियों से वसूले गए पैसे को इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।
इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ भाजपा संगठन में हलचल पैदा कर दी है, बल्कि डीएमएफ के उपयोग को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।