देवघर। विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रावण मास के अवसर पर लगने वाला श्रावणी मेला इस वर्ष 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इस बार प्रशासन ने मेले में बिकने वाले प्रमुख प्रसाद जैसे पेड़ा, चुड़ा और इलायची दाना की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रसाद की कीमत में आंशिक वृद्धि
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस वर्ष पेड़ा की अधिकतम कीमत 400 रुपये प्रति किलो तय की गई है। इसमें 800 ग्राम खोवा और 200 ग्राम चीनी का उपयोग होगा। वहीं 700 ग्राम खोवा और 300 ग्राम चीनी वाले पेड़ा की कीमत 360 रुपये किलो होगी।
इसके अलावा रायपुर चुड़ा 80 रुपये प्रति किलो तथा वर्द्धमान चुड़ा 60 रुपये प्रति किलो में बिकेगा। इलायची दाना की कीमत भी 80 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है।
निर्धारित दरों से अधिक वसूली पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत पर प्रसाद नहीं बेचेगा। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शुद्ध और उचित मूल्य पर प्रसाद उपलब्ध कराना है।
देवघर का पेड़ा देशभर में लोकप्रिय
बाबा बैद्यनाथ की नगरी का पेड़ा पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसकी मिठास और शुद्धता श्रद्धालुओं को वर्षों से आकर्षित करती रही है। यही वजह है कि यहां आने वाला हर श्रद्धालु अपने साथ पेड़ा, चुड़ा और इलायची दाना प्रसाद के रूप में जरूर ले जाता है।
श्रावणी मेले के दौरान देवघर में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं को एक राहत और विश्वास का संदेश देती है।