धान के खेत में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सादगीभरी तस्वीर, छत्तीसगढ़ी में जताई संस्कृति और माटी से जुड़ाव की भावना

बिट्टू सिंह राजपूत ,सूरजपुर।बरसात के साथ ही छत्तीसगढ़ के खेतों में रौनक लौट आई है। किसान धान रोपाई में जुटे हैं, और इसी बीच महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की एक प्रेरणादायक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट साझा की है, जिसमें वे खेत में महिलाओं के साथ धान के थहरा (पौध) उखाड़ती नजर आ रही हैं। मिट्टी से सने हाथ और चेहरे पर आत्मीय मुस्कान वाली इस तस्वीर ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ाव और अस्मिता को भावनात्मक रूप में सामने रखा है।

उन्होंने अपने पोस्ट में छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखा –”आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव। रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव। ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन।”

राजवाड़े ने आगे लिखा –”धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय। ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय। छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय। हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन।”

अपने इस भावनात्मक संदेश के अंत में उन्होंने “जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी” लिखकर प्रदेशवासियों से परंपरा, संस्कृति और कृषि की इस विरासत को सहेजने की अपील की।

इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। लोग इसे एक मंत्री की सादगी और जड़ों से जुड़े रहने का प्रतीक मान रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें