एबीपी के शिखर सम्मेलन में आए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनावों को लेकर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा कि वह हमेशा रजाई में सोते रहते हैं और डबल डेटिंग भी कर रहे हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल को उन्होंने अलगाववादी सोच का समर्थक बताया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, जनता किसी से उम्मीद रखती है तो उसको पूरा करना चाहिए. हम दिल्ली वालों से कहते है हम आएंगे तो काम लेकर आएंगे. दिल्ली की जनता झूठे वादों से थक चुकी है. केजरीवाल झूठ की राजनीति करते हैं. उन्होंने पूछा कि दिल्ली में पानी के टैंकरवालों को संरक्षण कौन दे रहा है? दिल्ली में कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है? उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अलगाववादी सोच का समर्थन करने वाले नेता भी बताया.
‘यमूना में जहर’ वाले मामले पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
‘यमूना में जहर मिलाने’ वाले मामले पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री सैनी जी ने यमूना का पानी पी कर दिखाया, आप पीकर दिखाओ. गौरतलब है कि केजरीवाल ने हाल ही में हरियाणा की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि ये लोग दिल्ली आने वाले यमूना के पानी में जहर मिला रहे हैं. इसके जवाब में हरियाणा सीएम ने यमूना का पानी पीकर दिखाया था.
कैदियों की सरकार’
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को महिला विरोधी भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल अब भी बेशरमी से कहते हैं कि मुझे मुख्यमंत्री बनाओ. इनके सारे मंत्री जेल में है. अब दिल्ली की जनता इन कैदियों की सरकार थोड़ी न बनाना चाहेगी.
‘मोहल्ला क्लिनिक योजना की जांच करवाएंगे’
अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को पंजाब में किए गए वादे याद दिलाते हुए कहा कि पंजाब में सरकार बने तीन साल हो गए, एक हजार रुपये के वादे का क्या हुआ? ये लोग भ्रष्टाचारी हैं. हम इनके मौहल्ला क्लीनिक योजना की जांच भी कराऐंगे.
‘राहुल गांधी कर रहे डबल डेटिंग’
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग लड़ने पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी डबल डेटिंग कर रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि राहुल गांधी सिर्फ रजाई में सोते रहते है. खुद दलितों का अपमान कर रहे हैं. वह केजरीवाल जी के साथ मिलकर दिल्ली में बम की राजनीति भी कर रहे हैं. स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है.