सूरजपुर के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में समाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा कंबल, यहां निवासरत है पंडो समाज सैकड़ों परिवार

बिट्टू सिहं राजपूत,सूरजपुर। जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाजिक संगठन सेवाकुंज समिति द्वारा जिले के दूरस्थ अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के तेलईपाट,लूल ,बैजनपाट,कांतिपुर, नवगई ,आदि स्थानों पर निवासरत पंडो जनजाति समाज के सैकड़ों परिवार में कंबल का वितरण किया।

आपको बता दें कि चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में पंण्डो जनजाती के काफी लोग निवासरत हैं, और अपने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए अपने घरों में नीचे गड्ढा खोदकर उसके अंदर पैरा (पुवाल) डालकर अपने बच्चों को सुलाते हैं। यहाँ कुछ स्थानों पर बीजली का भी अभाव है ।

कंबल वितरण कार्यक्रम  मदन जायसवाल , नवनीत जायसवाल  ,कृष्ण मुरारी पाण्डेय , संजय जायसवाल , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , कृष्णा गुर्जर, भगवंत गुर्जर , एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें