हाथोर समाचार, अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के मरीजों के लिए राहतभरी खबर है। बनारस रोड स्थित गायत्री हॉस्पिटल में इस रविवार प्रदेश के नामी सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टर उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगे। हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार विभिन्न गंभीर रोगों के लिए अब शहर में ही उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलेगी, जिससे मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता कम होगी।
हॉस्पिटल ने बताया कि किडनी, नस–दिमाग, पेट–लिवर तथा रक्त संबंधी बीमारियों के लिए अनुभवी विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। संस्थान में अत्याधुनिक जांच सुविधा, एंडोस्कोपी, डायलिसिस यूनिट, 24×7 इमरजेंसी और प्रशिक्षित मेडिकल टीम उपलब्ध है।

इस रविवार उपलब्ध विशेषज्ञ doctors
गायत्री हॉस्पिटल – इस रविवार के सुपरस्पेशियलिटी विशेषज्ञ
- किडनी (नेफ्रोलॉजी) – डॉ. विनय कुमार ए. वी. 2. नस–दिमाग (न्यूरोसर्जन) – डॉ. आशु जैन 3. पेट, लिवर, आंत (गैस्ट्रो–लिवर विशेषज्ञ) – डॉ. आकाश गर्ग 4. रक्त रोग (हेमेटोलॉजी) – डॉ. निहार गुप्ता
स्थान : बनारस रोड, पी.जी. कॉलेज मैदान के सामने, अंबिकापुर संपर्क : 9424250281 | 8120906000 | 8120809000
उपलब्ध सेवाएँ
किडनी विभाग – पथरी, किडनी फेल्यर, पेशाब में खून, UTI, डायबिटिक किडनी समस्या तथा डायलिसिस सुविधा।
न्यूरो विभाग – लकवा, मिर्गी, माइग्रेन, झनझनाहट, चक्कर, सिर व रीढ़ की समस्याएँ।
गैस्ट्रो–लिवर विभाग – गैस, पेट दर्द, उल्टी, पीलिया, लिवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस, एंडोस्कोपी सुविधा।
रक्त रोग विभाग – खून की कमी, प्लेटलेट की समस्या, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर और बोन मैरो संबंधित रोग।
हॉस्पिटल प्रबंधन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक चिकित्सा परामर्श के लिए निर्धारित दिन पर हॉस्पिटल पहुँचकर सेवाओं का लाभ उठाएँ।



