दैनिक हाथोर समाचार ,सूरजपुर। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनेक्ट होकर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने ली समय-सीमा की बैठक। जिसमें उन्होंने संबंधितों से फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होने स्पष्ट किया की जिले के किसानों को एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत करने हेतु कृषि व उससे संबंध विभाग तथा राजस्व विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कैलेंडर आधारित योजना बनाकर पंजीयन में गति लाये। जनसेवा केंद्र संचालक, लेखापाल व ग्राम प्रधानों के सहयोग से पंजीयन के संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार – प्रसार किया जाये। राजस्व अधिकारी अधिक से अधिक प्रचार हेतु पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में मुनादी कराना सुनिश्चित करें। पंजीकरण कराने से कृषि संबंधित योजनाओं से कृषक बंधु लाभान्वित होंगे, प्रचार के दौरान इस बात पर विशेष बल दिया जाये।
फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए किसान अपना आधार कार्ड तथा जमीन का डिटेल लेकर पहले कृषि समन्वयक के पास जाएंगे, जहां उनका ई-केवाईसी होगा। इसके बाद राजस्व कर्मचारी के लॉगिन आईडी पर उनका डिटेल अपलोड किया जायेगा। इसके बाद किसानों का 16 अंकों का फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी जेनरेट होगा। इसका उद्देश्य किसानों के जमीन संबंधी विवरण को उनके फार्मर आइडी से जोड़ना है। फार्मर रजिस्ट्री यह सुनिश्चित करने में सहायता करती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुकों तक कुशलतापूर्वक पहुंचे। रजिस्ट्री न केवल पारदर्शिता बढ़ाती है, बल्कि कृषि से संबंधित योजनाओं में सब्सिडी, बीमा और अन्य लाभों के वितरण को भी व्यवस्थित करती है।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा व फाइन फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम हेतु जिन-जिन विभागों को जो दायित्व सौंपा गया है, उन्हे निर्धारित समय सीमा पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरण, जनदर्शन, पीएम पोर्टल इत्यादि में प्राप्त शिकायतों पर विस्तार से समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समय सीमा में आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
