सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर जिले में बेहतर पुलिसिंग कराने, अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करने और लापरवाहों पर सख्ती बरतने के साथ-साथ प्रत्येक थाना-चौकी के कार्यो की सूक्ष्मता से जायजा ले रहे है।

इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि में एसएसपी सूरजपुर के द्वारा थाना रामानुजनगर व चौकी तारा का औचक निरीक्षण कर रात्रि गश्त का हाल जाना। एसएसपी के अनाचक रात्रि गश्त चेक करने पहुंचने पर पुलिस अधिकारी व जवान चौक गए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारी व जवानों को कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त करने से आमजनता अपने घरों/दुकानों को लेकर सुरक्षित महसूस करती है, आमजनता के इस भरोसे का कायम रखने के लिए पूर्ण सजगता के साथ निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुए रात्रि गश्त करें।
https://www.instagram.com/reel/DDW4dzOt0-Q/?igsh=cm1zbWJiMWFzN3c2
उन्होंने समझाईश देने के साथ ही कड़े स्वर में कहा कि पुलिसिंग में लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं है, लापरवाही परिलक्षित होने पर ऐसे लापरवाहों के विरूद्ध सख्ती बरती जायेगी। एसएसपी ने रात्रि गश्त चेक के दौरान ड्यूटी में तैनात जवानों से चर्चा कर उनके रूटिन कार्यो के बारे में जानकारी ली और उन्हें ठंड से बचाव को लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारियों को पुलिस गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने सहित कई महत्वपूर्ण के निर्देश भी दिए।

