जशपुर में पदस्थ थाना प्रभारी राम साय पैंकरा का करंट लगने से निधन

हाथोर समाचार ,सरगुजा। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना में पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उनके गृहग्राम सुर (थाना सीतापुर क्षेत्र) स्थित पुराने मकान में हुआ, जहां वे घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के लिए जरूरी सामान खोजने गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, पुराने मकान में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान निरीक्षक पैंकरा का हाथ वहां लटक रहे एक खुले बिजली तार से छू गया। करंट लगते ही वे मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े। घर में मौजूद उनकी पत्नी जब उन्हें ढूंढते हुए पुराने मकान पहुंची, तो देखा कि उनका हाथ बिजली के तार से चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी ने सूझबूझ से झाड़ू से बिजली के तार को हटाया, लेकिन तब तक निरीक्षक राम साय पैंकरा की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पर थाना सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में मर्ग क्रमांक 141/25 कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। इस दुखद घटना से विभाग में शोक की लहर है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें