जर्जर भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे केवरा हाई स्कूल के छात्र ,स्कूल का कोई कमरा सुरक्षित नहीं, जगह-जगह दीवारों का उखड़ रहा प्लास्टर, दहशत का माहौल

दैनिक हाथोर समाचार ,प्रतापपुर।
विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय हाई स्कूल केवरा की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि बच्चों को जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। विद्यालय का निर्माण कुछ वर्ष पहले हुआ था, लेकिन रखरखाव के अभाव में आज यह भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। दीवारों का प्लास्टर जगह-जगह उखड़ गया है और छत कब गिर पड़े, कहा नहीं जा सकता।

स्कूल में न तो सुरक्षित कक्ष बचा है और न ही बच्चों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालात यह हैं कि बरसात में पूरा भवन ऐसे रिसता है मानो छेददार तंबू तान दिया गया हो। शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए हर दिन खतरे के साए में गुजर रहा है।

स्थानीय समाजसेवी श्याम ने जर्जर स्कूल भवन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने संज्ञान नहीं लिया तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसकी जिम्मेदारी सीधे शासन-प्रशासन की होगी।

उच्च अधिकारियों को कराया गया है अवगत

इस संबंध में विकासखंड बीईओ एम.एल. ध्रुव ने बताया कि मामले की जानकारी प्राप्त हुई है और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

खबरें और भी हैं...

फॉलो करें

64,000FansLike
47FollowersFollow
5,480SubscribersSubscribe

ट्रेंडिंग

WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें